*(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)*
मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने के दिए निर्देश के तहत, इंदौर साम्भागीय आबकारी उड़नदस्ता उपायुक्त विनोद रघुवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अलिराजपुर जिले में गुजरात से लगे बरझर गाँव में नक़ली शराब फेक्ट्री पर छापा मारा कर भारी मात्रा में सामग्री जप्त की है । जप्त सामग्री में स्प्रिट, बीयर सहित शराब पेकिंग करने की सामग्री जप्त की है । 422 लीटर स्प्रिट, 125 पेटी बीयर कुल
547 लीटर शराब जप्त की। 08 प्रकरण बनाए गए । तीन आरोपी गिरफ़्तार किए गए । कार्यवाही जारी है ।