बुरहानपुर- आखिर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश का बुरहानपुर में भी असर दिखना चालू हो गया। आज बुरहानपुर में इंदौर इच्छापुर हाईवे पर राजपुरा से लेकर शिकारपुरा थाने तक फैले अतिक्रमण पर नगर निगम ने अपना बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण को सख्ती से तोडा। उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम ने 3 दिन पूर्व सभी अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस देकर 48 घंटे में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी नहीं हटाने पर अतिक्रमण को सख्ती से तोड़ने के आदेश दिए थे परंतु अतिक्रमण कर्ताओं ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया, तब नगर निगम प्रशासन हरकत में आकर आज सुबह से ही अवैध अतिक्रमण तोडने दल बल के साथ पहुँच गया ।
सुपर स्टील, गुरुकृपा, जौहरी पैलेस सहित कई रसूखदारों के अवैध अतिक्रमणों को जेसीबी से तोडा गया। अवैध अतिक्रमण तोड़ने गई टीम में सिटी मजिस्ट्रेट काशीराम बडोले, नगर पालिक निगम कमिश्नर बीडी भूमरकर
उपायुक्त सलीम खान सहित निगम नगर पालिक निगम के इंजीनियर सहित पूरी टीम एवं पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहा। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की अतिक्रमण तोडने की मुहिम चालू है।