भगवानपुरा- भग्यापुर के बागदरी फाटे के समीप सरिये से भरा एक ट्रेक्टर ट्राली क्रमांक MP 12 AB 6549 अनियंत्रित होकर ऐसा पलटा की ड्राइवर की जान पर आ गई। बड़ी मुश्किल से नीचे से ड्राइवर बाहर निकला जिसमे ट्रेक्टर का मुह ट्राली के नीचे दब गया ।वही ड्राइवर को हाथ मे मामूली सी चोट आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगोन से करीब 35 क्विंटल सरिये भर कर धुलकोट जा रहा था। ट्रेक्टर पर ट्राली में वजन ज्यादा होने से दचके में ट्राली ट्रेक्टर से अलग हो गई और सीट पर बैठे ड्राइवर सीट के सहारे बच गया ।ट्रेक्टर का पूरा मुह ट्राली के नीचे दब गया।।
*भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट*