बुधवार, 1 जनवरी 2020

पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

















  •  

























-
छिन्दवाड़ा | 


 अपर कलेक्टर श्री राजेश शाही की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी 19 जनवरी को आयोजित पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक वैद्य और  प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।   


      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.पुष्पारानी सिंह ने मिशन इंद्रधनुष के प्रथम चरण की विकासखंडवार समीक्षा कर कम उपलब्धि वाले विकासखंडो को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिये। डब्ल्यू.एच.ओ. के एस.एम.ओ. डॉ.अशोक कुमार ने पल्स पोलियो अभियान की विस्तृत कार्य योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की ताकि इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...