बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)- आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के एक मात्र चरण 19 जनवरी से 21 जनवरी 2020 के आयोजन एवं प्रारंभिक तैयारियो के लिए जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.प्रतिक नवलखे एवं सर्वेलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ राहुल काम्बले, डॉ. आर.के.वर्मा, डॉ. निषांत मिश्रा बीएमओ, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पल्स पोलियो अभियान के एक मात्र चरण 19 जनवरी से 21 जनवरी 2020 अभियान अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चो को पोलियो की दो बूंद जिन्दगी की पिलाये जाने एवं अभियान के सफलता पूर्वक संचालन हेतु चर्चा की गई। जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक का प्रस्तुतिकरण डॉ राहुल काम्बले सर्वेलेंस मेडिकल ऑफिसर, डब्ल्यूएचओ यूनिट खरगोन द्वारा किया गया।
जिले मे कुल 0 से 5 वर्ष के बच्चो का लक्ष्य 135599 निर्धारित किया गया है। इस हेतु कुल 871 बूथ एवं 30 ट्रांजिट टीम साथ ही 27 मोबाईल दलो का गठन किया गया है। अभियान अन्तर्गत कुल 163 सुपरवाईजर एवं 1814 वैक्सिनेटर्स की ड्यूटी लगाई गई है।
बैठक में कलेक्टर श्री कौल ने समस्त अधिकारीयो को निर्देश दिये गये कि 19 से 21 जनवरी 2020 के पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने तथा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवा पिलवाना हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है। इस हेतु सभी विभाग प्रमुख अपने स्तर पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। बैठक के अत में कलेक्टर श्री कौल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समस्त विभागो, स्वयंसेवी सस्थाओं एवं समस्त समाजजनो अपील की गई कि पल्स पोलियो अभियान के एक मात्र चरण 19 जनवरी से 21 जनवरी 2020 तक अपने 0 से 5 वर्ष के शत-प्रतिशत बच्चों को नजदिकी पोलियो बूथ पर पोलियो की जीवन रक्षक दवा पिलाकर बच्चों सुरक्षित रखे।
सोमवार, 13 जनवरी 2020
पल्स पोलियो अभियान की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न 19 जनवरी 2020 से होगा पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...