बुधवार, 8 जनवरी 2020

पेंशनर्स के लंबित दावों का होगा निराकरण विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 13 से 17 जनवरी तक


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)- कार्यालय आयुक्त, इन्दौर संभाग इन्दौर के निर्देशानुसार समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विभिन्न दावे जैसे वेतन निर्धारण, अवकाश नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि/समूह बीमा, साम.भ.नि./विभागीय भविष्य् निधि, पेंशन भुगतान आदेश, ग्रेज्यूटी आदि के लंबित दावों के त्वरित एवं समय-सीमा में निराकृत किये जाने के लिए 13 जनवरी से 17 जनवरी, 2020 तक जिला पेंशन कार्यालय बुरहानपुर में शिविर आयोजित किये जा रहे है।  
जिला पेंशन अधिकारी श्री आर. के. वर्मा ने समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से अनुरोध किया है कि अपने अधीनस्थ सेवानिवृत्त् कर्मचारियों के समस्त लंबित दावों को शिविर में प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया है। शिविर में जिला कोषालय का दल भी उपस्थित रहेगा। शिविर पर्यवेक्षण संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा तथा संभागीय पेंशन अधिकारी इन्दौर संभाग इन्दौर द्वारा किया जाएगा। इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ सेवानिवृत्त कर्मचारी लें सकेगे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...