बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) बोहरा समाज बुरहानपुर की जानी मानी हस्ती मूल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि चंद्रकला वार्ड बुरहानपुर के पूर्व कांग्रेसी पार्षद मोहम्मद सिद्दीक पहलवान के पिता नजर मोहम्मद लोहारी का 82 साल की उम्र में आज प्रातः निधन हो गया । उनका जनाजा दोपहर में 2:00 बजे उनके पैतृक निवास चंद्रकला बुरहानपुर से उठाया गया । अंतिम यात्रा में कई पार्षदों के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी, निगम में नेता प्रतिपक्ष अकील औलिया, पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा, उद्योगपति हाजी सैयद फरीद सेठ के अतिरिक्त अनेक राजनीतिक और सामाजिक लोगों सहित समाज जनों ने शिरकत की । नमाजे जनाजा शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम हजरत सय्यद इकराम उल्ला बुखारी ने अदा फरमाई । मरहूम को दाई अंगा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया । मरहूम के इसाल ए सवाब के लिए 9 जनवरी 2020 गुरुवार को प्रातः कुरान खानी का आयोजन नवाब साहब की मस्जिद चंद्रकला बुरहानपुर में किया गया है । सिद्दीक पहलवान ने समाजजनों से इसमें शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की प्रार्थना की है ।