बुधवार, 1 जनवरी 2020

प्रदेश को नशामुक्त बनाये जाने के लिए जिले में विभिन्न ग्रामों में दल द्वारा प्रचार-प्रसार किया जायेगा

बुरहानपुर - सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश को नशामुक्त बनाये जाने के लिए तथा विभागीय योजनाओं का शासकीय कलापथकों दलों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु बुरहानपुर जिले में 22 जनवरी, 2020 से 25 फरवरी, 2020 तक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम तैयार किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार कौल ने इस संबंध में जनपद पंचायत बुरहानपुर और खकनार के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चिन्हिंत स्थलों पर नशामुक्त तथा विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें।
निर्धारित दल द्वारा जनपद पंचायतों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा, जिसमें 7 फरवरी, 2020 को मोहम्मदपुरा व फोफनारकलां, 10 फरवरी, 2020 को अम्बाड़ा रैयत व बदनापुर, 11 फरवरी, 2020 को चांदनी व देड़तलाई, 12 फरवरी, 2020 को ढाबा व डोईफोड़िया, 13 फरवरी, 2020 को गुलई व हसीनाबाद, 14 फरवरी, 2020 को कारखेड़ा व खकनारकलां, 17 फरवरी, 2020 को खकनारखुर्द व महलगुराड़ा, 18 फरवरी, 2020 को मांजरोदकलां व मंजराडखुर्द, 19 फरवरी, 2020 को नांदखेड़ा व नांदुराखुर्द, 20 फरवरी, 2020 को पलासुर व रायतलाई, 22 फरवरी, 2020 को सारोला व सिंधखेड़ाकला, 24 फरवरी, 2020 को सिंधखेड़ारैय्त व सिरपुरमाल, 25 फरवरी, 2020 को सीवल, तेलियाथड़ व तुकईथड़ में दल प्रचार-प्रसार करेंगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...