गुरुवार, 2 जनवरी 2020

प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत दाहिंदा से परेठा पहुंच मार्ग हुआ जर्जर, राहगीरों के लिए बना रहता है दुर्घटना का अंदेशा  


बुरहानपुर- खकनार विकासखंड के दाहिंदा से परेठा पहुंच मार्ग पर दाहिंदा के पास नदी पर बनी पुलिया का एक कोना ढह गया है जिससे कि वाहन चालकों को काफी दिक्कत होती है पुलिया के पास सड़क में मोड़ होने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों दोपहिया,चार पहिया, लोडिंग और सवारी गाड़ियां गुजरती है रास्ता रखरखाव के अभाव में घटनाये हो रही है पुलिया का हिस्सा टूटने के अलावा सड़क के दोनों और की साइट पटरिया भी सड़क से नीचे है जिससे कई बार घटनाएं घट चुकी है।



प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनी इस सड़क को रखरखाव के लिए मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास विभाग योजना के अंतर्गत 35 लाख 26 हजार रुपये में अक्टूबर 2018 से अक्टूबर 2023 तक दिया गया है ठेकेदार द्वारा 2018 में सड़क पर पेवन चढ़ाया गया था उसके बाद से अभी तक इस सड़क पर मरम्मत का कार्य नही हुआ है इसी वर्ष बारिश में यात्रियों से भरी बस इस खड्डे में उतर गई थी बहुत बड़ा हादसा होते-होते बचा बस में लगभग 30 यात्री सवार थे रात के समय कई बार बाइक सवार यहां पर गिर के चोटिल हुई है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...