गुरुवार, 2 जनवरी 2020

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी का सात दिवसीय राजयोग


हरदा । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा हरदा जिला जेल में बंदियों के लिए सात दिवसीय राज योग का शुभारंभ हुआ है बीके भव्यता बहन ने बंधुओं को को अपने अस्तित्व की पहचान  दी राज योग की महत्ता बताते हुए कहा मनुष्य जीवन किताब की तरह है  जन्म और मृत्यु को इस किताब के दो पन्ने हैं लेकिन आज मनुष्य शरीर  के जन्म को अपना जन्म मानलिया है और शरीर की मृत्यु को अपनी मृत्यु मान ली है लेकिन इस शरीर के जन्म के पहले भी हम  थे और शरीर की मृत्यु के बाद भी हम रहे गे आत्मा अजर अमर अविनाशी है परिवर्तनशील तो शरीर है  जिस प्रकार शरीर जीवन जीने के लिए पांच तत्व की मांग करता है आत्मा भी जीवन में सुख शांति आनंद प्रेम पवित्रता की आवश्यकता है जो केवल आत्म चिंतन से प्राप्त हो सकती है बीके राजेश भाई मन की शक्तियों पर प्रकाश डाला जेल अधीक्षक श्री रावत जी ने बंदियों से से आग्रह किया मन की jb शक्तियों को एकाग्र कर अपनी बुराइयों का त्याग करें कल के सत्र में परमात्मा का दिव्य परिचय दिया जाएगा


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...