राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ के तहत जिले के विभिन्न ग्रामों में निर्धारित तिथिवार शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज 8 जनवरी, 2020 को ग्राम नाचनखेड़ा में ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका यथासंभव निराकरण किया गया एवं समयबद्ध समस्याओं की यथास्थिति ग्रामीणों को बताई गई।
कार्यक्रम में इन बालिकाओं का हुआ सम्मान
प्रतिक्षा पाटील, श्वेता कोचुरे, मनीषा मोरे, साधना सुधाकर,पूजा बाविस्कर, छाया राठौर।
परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत 2 बेटी वाले माताओं को सम्मानित किया
अर्चना गोविंद पाटील, रुकमणी विनोद कोली, वर्षा विकास पाटिल, सुनंदा विट्ठल चौधरी