बुधवार, 22 जनवरी 2020

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा* 

 


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी 2020 को  प्रातः 11 बजे से इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजीवाला आडिटोरियम में होगा।  इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा उपस्थितजनों को मतदाता दिवस की शपथ दिलावाई जायेगी। 
    महाविद्यालय एवं शालेय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में दिनांक 1 जनवरी, 2020 को बने नवीन मतदाताओं को बैज एवं फोटो पहचान पत्रों का वितरण किया जायेगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...