भगवानपुरा- भगवानपुरा के मिडिल स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ग्राम भगवानपुरा में भाग संख्या क्रमांक 223, क्रमांक 224 और क्रमांक 225 में नवीन मतदाताओं को ईपीक कार्ड वितरित किए गए ।और नये फार्म लिए गए । मतदाताओं को शपथ दिलाई गई इस दौरान बीएलओ श्री कैलाश रावत,श्री गिरधान आवासे,श्री सुरेश हिरवे , श्री शेर सिंह चौहान और श्री शिवशंकर पाटील उपस्थित थे।। साथ ही ग्राम गोपालपुरा मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया ।बीएलओ ब्रज मोहन वर्मा ओर बीएलओ सुरेश बडोले ने बताया की अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए , यह बताया की यह समारोह हम मे से प्रत्येक भारतीय नागरिक को दिये गये। वयस्क मताधिकार के संवैधानिक अधिकार की याद दिलाता है। इसके साथ ही 18वर्ष के युवाओं को परिचय पत्र वितरित किये गये.।।इस दौरान शिक्षक नारायण राठौड़ ओर ग्रामीण जन उपस्थित थे। *भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट*