हरदा । गांव वालों से चर्चा की एवं उनकी समस्याएं भी सुनी
इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता अभिजीत शाह सहित सरपंच लाखादे आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक बाबा सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश रान्वे संजय साद गोलू चौहान आजम खान राहुल कुशवाह एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे कार्यक्रम में कहीं आसपास के लोग भी आए थे जिसमें चुरनी बापचा और बड़झिरी के ग्रामीण भी अपनी कुछ समस्याओं को लेकर आए थे इसमें सबसे बड़ी समस्या 5 वर्ष पहले ग्रेवल हो चुके मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जुड़वाना एवं पानी की समस्या मुख्य थी साथ ही आसपास के ग्रामों की सोसाइटी को रहटगांव से हटाकर बड़झिरी करने की मांग भी रखी ।
हरदा से मुईन अख्तर खान