बुधवार, 8 जनवरी 2020

रिश्वत लेते मनरेगा केे कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाटीदार लोकायुक्त के हत्थे चढ़े, विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय इंदौर की ट्रैप कार्यवाही


भगवानपुरा- शासन की मनरेगा योजना के तहत, होशियार सिंह चौहान जो कि भगवानपुरा के  उमरिया निवासी बताया जा रहा है ।,इन्हें  दो लाख रुपये की लागत से बनने वाला  लघु तालाब  स्वीकृत हुआ था। उक्त  निर्माण हेतु स्पॉट  वेरिफिकेशन करने के लिए आरोपी मनरेगा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाटीदार जनपद पंचायत भगवानपुरा द्वारा पांच हजार की  रिश्वत की मांग की गई थी, ।



जिसमें से दो हजार रुपये आरोपी द्वारा लिए जा चुके थे। लोकायुक्त टीम द्वारा आज आरोपी को  रिश्वत की शेष राशि तीन हजार  लेते हुए इन्हें जनपद पंचायत भगवानपुरा में रंगे हाथ पकड़ा गया। रिश्वत राशि आरोपी द्वारा आवेदक से लेकर अपने मीटिंग डायरी में रख ली थी। आगे की  कार्रवाई अभी  जारी है..| *भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...