बुरहानपुर- एक तरफ नगर निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान अन्तर्गत बुरहानपुर को स्वच्छ करनेके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है, वही दुकानदारों द्वारा जानबूझकर कचरा सडक पर डालकर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है । आज नगर निगम परिसर के पास बनी कैफे टेरिया केंटिंग के मालिक द्वारा अपनी कैंटीन का कचरा केंटिंग के बाहर डाला जा रहा था । जिस पर नगर निगम कमिश्नर बी डी भूमरकर की नजर पड़ी जिस पर कमिश्नर भूमरकर ने अपनी गाड़ी रोककर केंटिग मालिक को समझाइश दी और कहा अगली बार कचरा रोड पर ना फेंके, कचरे के लिए डस्टबिन का उपयोग करें तथा नगर निगम की कचरा वाहन में ही डालें।
स्वच्छता बनाए रखें स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। अगली बार ऐसी गलती ना करें नहीं तो चालानी कार्रवाई की जाएगी।