हरदा । ब्राह्मकुमारी सेवा केंद्र व्दारा हरदा जिला जेल मे सात दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजदिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रमन किया गया जिसमें बी के भव्यता बहन एवं बी के राजेश भाई व्दारा बंदियों को आत्मज्ञान कर्मो की गहन गति एवं सहज राजयोग के व्दारा बताया गया कि जीवन को श्रेष्ठ कैसे बनाया जा सकता है ।
कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी बंदियों को परमात्मा मुरली सुनाई गई साथ ही प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर जेल उप अधिक्षक एम एस रावत सहित जेल स्टाफ मौजूद रहा ।
हरदा से मुईन अख्तर खान