बुरहानपुर- सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की थीम पर आज थाना प्रभारी यातायात एवं हमराह बल द्वारा ऑटो ऐपे पर यातायात जागरूकता संबंधी बैनर एवं पोस्टर लगाकर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया तत्पश्चात थाना प्रभारी यातायात एवं जिला परिवहन अधिकारी बुरहानपुर द्वारा संयुक्त रूप से सेवा सदन महाविद्यालय बुरहानपुर में स्कूली वाहन चालकों, परिचालकों एवं संचालकों की मीटिंग ली गई जिसमें 15 स्कूलों के करीब 150 चालक परिचालक एवं संचालक उपस्थित हुए सभी को यातायात नियमों के पालन संबंधी जानकारी दी गई एवं जिला बुरहानपुर के 10 ब्लैक स्पॉट एवं उक्त स्पाटों पर होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो क्लिप दिखाई गई।
थाना शिकारपुरा के उपनिरीक्षक शहाबुउद्दीन कुरैशी तथा हमराह बल के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज बुरहानपुर में दोपहिया वाहन चालकों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को गुलाब के फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया।
शाम में यातायात थाना प्रभारी द्वारा एनसीसी कैडेट के को हमरा लेकर बुरहानपुर के व्यस्ततम जय स्तंभ चौराहा,संडे बाजार, मंडी चौक गांधी चौक,कमल चौक पर यातायात व्यवस्था को सुनियोजित करते हुए वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु जागरूक किया।