बड़वाह -नगर में कुछ ही दिन पहले स्थानीय राजस्व विभाग एवं नगर पालिका विभाग के अधिकारीयो की मौजूदगी में इंदौर ईच्छापुर हाईवे एवं शासकीय अस्पताल परिसर के सामने वाली दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी ।इस दौरान पक्की दुकानों का मलवा भी काफी मात्रा में नपा विभाग द्वारा एकत्रित किया गया था ।जो महेश्वर रोड स्थित कृषि मंडी एवं शहर के मध्य स्थित मिडिल स्कूल ग्राउंड पर टेक्टरों के माध्यम से एकत्रित किया गया था ।जहा देखरेख के अभाव में मलवे में समिलित लोहे के सरिये अज्ञात लोगों द्वारा चोरी होने की गतिविधियां देखी जा रही है ।
चोरी का सरिया जप्त कर बनाया पंचनामा---------
जब सोमवार सुबह मिडिल स्कूल में रखे मलवे में लोहे के सरिए चोरी होने की शिकायत नपा सीएमओ हरिराम सिंदिया को मिली ।तो उनके द्वारा जिम्मेदार कर्मचारियों को तत्काल फटकार लगाकर जप्त माल की सुरक्षा को लेकर आदेशित किया गया ।इस फटकार का असर ऐसा हुआ कि हर कर्मचारी में हड़कम मच गई ।वही कुछ कर्मचारी मिडिल स्कूल ग्राउंड पर पहुचे ।जहा कुछ व्यक्ति सरिए बीनने एवं पक्के मलबे से सरिए तोड़ने का कार्य करते पाए गए ।जिन्हें कर्मचारियो ने फटकार लगाकर वहा से भगाया ।तभी कर्मचारियों को इंदौर रोड स्थित आनंद शर्मा की चाय की दुकान के सामने भोले नाथ मंदिर के समीप पुरने भवन में बनी दो दुकानों में चोरी के सरिए रखे होने की सूचना मिली ।सूचना पर कर्मचारियों ने नपा इंजीनियर धर्मेंद चंदेल को इन गतीविधियो की जानकारी देकर मोके स्थल पर आने का कहा गया ।मोके स्थल पर श्री चंदेल ने आकर दोनो दुकानों की शटर खुलवाई ।जहा भारी मात्रा में लोहे की शासकीय सामग्री होना पाई गईं ।
लोहे के सरिए उठाने वाले युवको से हुई पुछताछ-------
जब इंजीनियर श्री चंदेल ने दो युवकों से पुछताज की तो उन्होंने नपा कर्मचारी कैलाश जायसवाल और फायर फाइटर पर कार्यरत दरबार का नाम बताते हुए कहा कि इन लोगो द्वारा हमे मलवे से सरिए छाटकर सरिए अलग करने का कहा था इसलिए हमने यह सरिए इस दुकान में रखे थे ।जब दोनों युवकों ने नपा कर्मचारियों के नाम का बखान किया तो नपा के अन्य कर्मचारियों में हड़कम मच गया ।तभी तत्काल नपा का टेक्टर वाहन बुलाकर दुकानों में रखे सरिए भरकर अन्य स्थान पर एकत्रित कर रखे गए ।जब इस मामले में कैलाश जायसवाल और अशोक दस्तोले से जानकारी चाही तो उन्होंने दोनो युवाओ को सरिए उठाने के सम्बंध में कोई आदेश नही देने की बात कही ।अब देखना होगा कि जहा शहर में होने वाली चोरी में लिप्त आरोपियों से पुलिस पुछताज कर उचित कार्यवाही करती है तो अब वही नपा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्मचारियों पर शासकीय लोहे की सामग्री में हेराफेरी करने के आरोप में कब और क्या कार्यवाही करते है ।
पुलिस को बुलाना अधिकारियो ने नही समझा उचित --------
इस चोरी के मामले में जहा इंजीनियर एवं अन्य कर्मचारियों ने पंचनामा बनाने का हस्तक्षेप किया ।वही इन कर्मचारियो ने शासकीय सामग्री चोरी को लेकर पुलिस विभाग का सहयोग लेना भी उचित नही समझा ।जो नगर पालिका अधिकारी और कर्मचारियों की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करता है ।जबकि ऐसा ही एक मलवा कृषि मंडी में एकत्रित किया है ।जिसमे नाले खोले जाने के दौरान भी अधिक मात्रा में लोहे के जरिए निकाले गए है ।जिसकी सुरक्षा का भी दायित्व नपा विभाग का बनता है ।
इनका कहना है -नपा सीएमओ हरिराम सिंदिया
मुझे लोहे सामग्री चोरी होने की सूचना कर्मचारी से मिली है ।इस मामले में सम्बंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा ।