सोमवार, 13 जनवरी 2020

सैकड़ों उपासक उपासिकाओं ने उपस्थित होकर धम्म देशणा का लाभ अर्जित किया।


 सारणी-  त्रिरत्न बौद्ध विहार सारनी मे आज हरियाणा धम्म भूमि से भंते करुणा शील राहुल जी द्वारा धम्म देशणा दी गई। सर्व प्रथम भंते जी द्वारा तथागत भगवान बुद्ध एवं डां बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती अगरबत्ती प्रज्वलित की गई एवं पुष्प अर्पित किये गये तत्पश्चात सामुहिक बुद्ध वंदना ग्रहण की गई ।भंते जी द्वारा धम्म देशणा में कहा कि हमें बौद्ध की पहचान बनानी चाहिए बौद्ध धम्म के अनुसार आचरण करना होगा बौद्ध लिखना होगा बौद्धों के त्योहारों को ही मनाना चाहिए शादी विवाह दो परिवारों के बीच में आपसी सहमति से ही साधारण रूप से बौद्ध विहारों में करना चाहिए। झुटी शान शौकत के दिखाने के बदले अनावश्यक रूप से धन खर्च करने से बचना चाहिए अनावश्यक खर्च को बचाकर वैवाहिक जीवन में बंधने वाले वर वधु के लिए कोई व्यवसाय आदि खोलकर उनके जीवन को जीने का जरिया बनाया जा सकता है। एक सच्चे और अच्छे बौद्ध बनाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष आयुष्मान नारायण चौकीकर ने किया।सैकड़ों उपासक उपासिकाओं ने उपस्थित होकर धम्म देशणा का लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर दीनानाथ चौकीकर, विट्ठल ढोके, मुन्नालाल कापसे, सुमेध ढोके, चन्द्रकांत थमके, बलवंत पाटील, हनुमान मेश्राम,त्रिलोक लोखंडे, आशिष खातरकर,अर्जुन नागले, हीरालाल चौकीकर, रामचंद्र हुमने, अरूण झरबडे, किशोर चौकीकर, आयुष्यमति ममता चौकीकर, नंदा थमके, सविता सिरसाट चन्द्रकला गजभिये, ललिता पाटील, इंदू गोलाईत, सुशीला राऊत, शीला वाहने, आरती भिमटे, विमल पाटील, सविता डोंगरे, छाया, सरोज लोखंडे, सुशीला खात्रिकर, कमला आथनकर, निर्मला वामनकर, कंचना ढोके, मनोरमा हुमने, सगीता कापसे,सीता नागले, आदि उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...