सोमवार, 13 जनवरी 2020

*समाज की राशि समाज में बांटी, बनाई धर्मशाला।       

                                                                  


भगवानपुरा  - भगवानपुरा के समीप ग्राम भग्यापूर में कलाल समाज की बैठक हर साल पौष सुदी पुर्णिमा पर बैठक होती है। समाज के डॉ मनोज मालविया,शंकर मालविया, राजेश मालविया, विजय मालविया, पंकज मालविया ने बताया कि जिसमे इस दिन समाज के 33 परिवार वालो को 16000 हजार रु दिए जाते है  फिर वापस साल में पूर्णिमा पर 400 रु  ब्याज सहित 20000 जमा करवाते है। फिर वही प्रतेयक सदस्य से 500 रु बैठक शुल्क लिया जाता है। समाज के हर घर मे क़िस्त दी जाती है चाहे व छोटा हो या बड़ा अनिवार्य है वही जो पैसा इकठ्ठा होता है उससे समाज ने आज 4 हजार वर्ग फिट जमीन खरीदकर  धर्मशाला का निर्माण कर दूसरी मंजिल का काम चल रहा है। इस कार्य मे किसी से बाहर वालो से कोई मदद नही ली है। धर्मशाला बनने से गांव के अन्य समाज के लोग भी किराए से ले रहे है ।उनके लिए समाज ने एक राशि तय की है।
समाज के  कैलाश मालविया, मिश्रीलाल मालविया, यशवन्त जायसवाल,महेश मालविया ने बताया कि यह परंपरा पिछले 42 सालो से चली आ रही है। पहले पूर्वज 100 रु की क़िस्त से चालू हुई थी।  ब्याज के दौर पर अनाज दिया करते थे। उनके ही प्रयासों से यह परंपरा चली आ रही है। उसके बाद गांव में 10 साल पहले जमीन लेकर एक छोटी सी धर्मशाला बनाई। फिर उसे बेचकर नवलपुरा में जमीन खरीद कर बड़ी धर्मशाला बनाई है  जो पूरे क्षेत्र में मात्र एक कलाल समाज की धर्मशाला बनी हुई है। वही आज तक समाज के फैसलों का किसी ने कोई विरोध नही किया है आज समाज के पास कुल करीब 8 लाख की पूंजी है ।वही सबसे बड़ी बात यह है कि समाज मे कोई अध्यक्ष नही है सभी काम सब की सहमति से होता है।वही इस दौरान पप्पू मालविया, धर्मेंद्र मालविया,देवराज मालविया, दिनेश मालविया, सहित समाज के सभी लोग उपस्थित होते है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...