बुरहानपुर/ देडतलाई- पिछले कई दिनों से देड़तलाई व आसपास के क्षेत्रों में रुपयो का दाव लगाकर सट्टे का कारोबार फल-फूल रहा है इस कारोबार में स्थानीय नेता के करीबी ही खाईवाली कर रहे हैं इन्हीं खाईवालों के पास आसपास के गांव के युवक कमीशन पर सट्टा अंक लिखने का काम करते हैं कुछ कागज की पर्ची पर, कुछ डायरी में अंक लिखते है तो कुछ मोबाइल पर अंक लेते है
बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दाहिन्दा ओर शेखपुरा में दो आरोपियों को सट्टा अंक लिखते हुए पकड़कर धारा 4 क सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई
चौकी प्रभारी चेतराम निकुम ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रुपया दांव पर लगाकर सट्टे अंक लिखने का काम चल रहा है तीन से चार बार मुखबिरी पर हम इनको पकड़ने पहुंचे लेकिन जैसे ही देडतलाई चौकी से निकलते हैं तो इनके लोग लिखने वाले को खबर कर सचेत कर देते हैं हमारे पहुंचने के पहले ही यह अपनी दुकानदारी लपेट कर वहां से फरार हो जाते थे आज फिर मुखबिर की सूचना पर चौकी से हेड कांस्टेबल अशोक चौहान, राजेश रावत, शिवकरण जमरे और शांतिलाल के साथ ग्राम दाहिन्दा में मुकेश पिता दत्तू दर्जी को एक पेज चार सट्टा अंक लिखी हुई पर्ची और 1630 रुपए के साथ पकड़ा दूसरा शेखपुरा में रामा पिता भूरिया निवासी झारखेड़ा को सट्टा लिखी हुई पर्ची एवं 2700 रुपए नगद राशि के साथ पकड़ कर थाना प्रभारी के पी धुर्वे के निर्देश में 4 क सट्टा अधिनियम की धारा लगाकर कार्यवाही की गई।
खकनार थाना प्रभारी के पी धुर्वे के अनुसार खकनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत में ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखकर इन पर सतत् कार्रवाई जारी रहेगी।