रविवार, 12 जनवरी 2020

सत्ती घाटा स्थित राधा कृष्ण मंदिर में जूना अखाड़े के संत महामंडलेश्वर संगमगिरि महाराज और विदेशी गुरु मां चैतन्या साध्वी पहुंचे...


बड़वाह.शहर के सत्ती घाटा स्थित राधा कृष्ण मंदिर में  शनिवार की रात जूना अखाड़ा के संत महामंडलेश्वर संगमगिरि महाराज (हरियाणा) और विदेशी गुरु मां चैतन्या साध्वी (मास्को) पहुंची। जिन्होंने मंदिर में रात्रि विश्राम कर सुबह रविवार को ओम्कारेश्वर के लिए प्रस्थान किया। इस बीच संत संगम गिरी महाराज व गुरु मां चैतन्या द्वारा मंदिर में विराजित भगवान का पूजन-अर्चन किया गया। वही ब्रह्मलीन संत बलजीत भारती महाराज की समाधि के दर्शन भी किए। इस दौरान यूरोप के विदेशी 3 महिला व 1 पुरुष सहित मंदिर के संत सुंदर भारती महाराज, राकेश गुप्ता, राजकुमार चौरसिया, मनोज बंसल, मोंटू शुक्ला, अंतिम केवट, यश चौरसिया, विजय वर्मा, गगन भाटिया, उज्जवल प्रजापति आदि मौजूद रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...