शनिवार, 11 जनवरी 2020

सी.बी.एस.ई. एच. ओ. एल. के अंतर्गत नृत्य प्रतियोगिताएँ सम्पन्न.....


हरदा । हब ऑफ लर्निंग के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों के क्रम में अंतिम, नृत्य प्रतियोगिता का सेंटमेरी स्कूल में आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी। प्रथम वर्ग मे कक्षा 6 से 8 तक के विधार्थी थे एवं द्वितीय वर्ग कक्षा 9 से 12 तक के विधार्थीयों का था। इस समूह नृत्य प्रतियोगिता में छः सी.बी.एस.ई. स्कूल के विधार्थीयों - सेंटमेरी , संस्कार विद्यापीठ , सन्फ्लावर , नालेज पब्लिक स्कूल , होलीफेथ एवं केन्द्रीय विद्यालय ने भाग लिया। सेमी क्लासिकल एवं फोक थीम पर आधारित इन नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में दोनो आयु वर्ग के कुल 11 नृत्य प्रस्तृत किए गए। प्रत्येक नृत्य समूह में 20 से 25 प्रतिभागियों ने उत्साह से अपने - अपने विद्यालय के लिए आकर्षक भाव- भंगिमा के साथ एक लय मे नृत्य प्रस्तुत किए।
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे जिला खेल अधिकारी  रामविलास जाट एवं राष्ट्रीय रेफरी  मंगल यादव उपस्थित थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप मे होलीफेथ प्रिंसिपल श्रीमती निशा जेकब, सन्फ्लावर प्राचार्य  मनोज लूकोस एवं एच. ओ. एल. प्रतिनिधी संस्कार स्कूल की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती जयंती चौहान उपस्थित थे।
मेजबान प्राचार्य फादर लियो बाबू ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सभी प्राचार्योें एवं विद्यालयों  के सहयोग की सराहना की।
एच. ओ. एल. प्रमुख , लीड कोलीब्रेटर स्कूल संस्कार विद्यापीठ के प्राचार्य  एस.पी. भदौरिया ने बताया कि सी.बी.एस.ई. एच. ओ. एल. के माध्यम से जिले के सभी सी.बी.एस.ई. स्कूल एक मंच के अंतर्गत एक साथ आए है और ये एक बहुत अच्छी पहल है इससे जिले में शिक्षा जगत में सकारात्मक परिवर्तन आयेंगे। 
सन्फ्लावर प्राचार्य ने एच. ओ. एल. पर प्रकाश डालते हुए सबके सम्मिलित प्रयास की सराहना की प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में सेंटमेरी  प्रथम, होली फेथ द्वितीय एवं संस्कार विद्यापीठ का नृत्य तृतीय स्थान पर रहा।
वरिष्ठ वर्ग में सेंटमेरी प्रथम, नालेज पब्लिक स्कूल टिमरनी द्वितीय एवं सन्फ्लावर स्कूल का नृत्य तृतीय स्थान पर रहा।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...