*पब्लिक लुक न्यूज़ परिवार युवा एनसीएल कर्मचारी नवीन पाठक का तहे दिल से आभार व्यक्त करता है साथी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।*
*काम करवाने के लिए महाराष्ट्र से बुलाए गए मजदूरों को ठिकेदार ने दिया धोखा।*
*पब्लिक लुक न्यूज़ सिंगरौली*
*विनोद कुमार सिंह*
मोबाइल केबल बिछाने के काम के लिए महाराष्ट्र से बुलवाएं गए मजदूरों को ठिकेदार ने बैढ़न बस स्टैंड में छोडकर गायब हो गया मजदूर दो दिनों से बिना कुछ खाए पिए इधर उधर भटकने को मजबूर हो गए
और भटकते भटकते सारे मजदूर पैदल चलकर सी डब्लू एस कॉलोनी पहुंच गए और वहां पर सब मजदूर बीच रास्ते खड़े होकर आने जाने वाले लोगों को रोक कर भूखे प्यास होने की बात बता कर पैसे की मदद और खाने-पीने का सामान मांगते हुए देखे गए अचानक से इतने सारे लोगों की वहां पर चहल पहल देखकर पब्लिक लुक व उर्जांचल टाईगर की टीम उनके पास पहुंच गई और उन लोगों से जानकारी लिया तब जाकर सच्चाई सामने आई और फिर पब्लिक लुक व उर्जांचल टाईगर ने वहां पर मौजूद एन.सी.एल के कर्मचारी नवीन पाठक से मुलाकात हुई आपको बता दें नवीन पाठक को एनसीएल में नौकरी उनके पिताजी के ड्यूटी के दौरान एक हादसे में जान चली जाने के बाद मिली हुई हैं नवीन पाठक के पिताजी भी एक समाजसेवी व्यक्ति रहे हर जरूरतमंद की मदद करते थे उसी कदम पर आज नवीन पाठक भी चल रहे हैं जब हमारी टीम में नवीन पाठक जी से चर्चा किया तो उन्होंने मदद करने का बात बोला उन्होंने तुरंत महिलाएं बच्चे आदमियों को लेकर अपने निजी वाहन स्कॉर्पियो से बैठा कर सबको जयंत चौराहे पर पहुंचाया और वहां पर उन सभी मजदूरों को खाने पीने की और उन्हें वापस महाराष्ट्र तक जाने का सभी 17 मजदूरों को सिंगरौली स्टेशन से महाराष्ट्र तक का रेल किराया उपलब्ध कराया जयंत से एक पिक अप वाहन के माध्यम से उन सभी 17 मजदूरों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने का बहुत ही नेक समाज सेवा का सराहनीय कार्य किया ऐसे युवा कर्मचारी नवीन पाठक का पब्लिक लुक व उर्जांचल टाईगर परिवार तहे दिल से आभार व्यक्त करता है और सभी से निवेदन करता है कि आप के आस पास ऐसा कोई भी मामला आए या दिखाई दे तो उनकी मदद के लिए आप जरूर आगे बढ़े