खरगोन जिले से एफएसएल टीम मौके स्थल पर जांच करने पहुची
बड़वाह -महेश्वर तहसील ग्राम बलवाड़ा के वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीआईएसएफ की फायरिंग रेंज के समीप एक खेत मे सोमवर सुबह भयानक विस्पोट हुआ ।जिसमें एक 12 वर्षीय बालक की उसके पिता के सामने दर्दनाक मौत हो गई ।इस घटना को देखने वाले प्रत्येकदर्शी की रूह काप उठी ।घटना के बाद बलवाड़ा पुलिस बल के साथ बड़वाह एसडीओपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने मोके स्थल पर जाकर घटना की तहकीकात की ।
यह है विस्पोट का दर्दनाक मामला-----
ग्राम बलवाड़ा के फारेस्ट विभाग के वन क्षेत्र स्थित एक खेत मे विस्पोट होने की घटना हुई ।इस घटना में मोहित पिता सुरेश की मोके स्थल पर ही मौत हो गई ।वही अन्य दूसरा साथी गुड्डा पिता मोहन उम्र 30 गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसे बलवाड़ा शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया ।यह विस्पोट इतना जबरदस्त था कि मृतक के शरीर छिन्न भिन्न होकर जमीन पर बिखर गया। घटना की सूचना मिलते ही बडवाह एसडीओपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहित बलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुचे। जहा घटनास्थल से पुलिस ने मृतक के अंगों को एकत्रित कर पीएम के लिये बडवाह शासकीय अस्पताल भेजा ।इस दौरान एसडीओपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया की खेत मे हुआ शक्तिशाली विस्पोट अभी अज्ञात है। खरगोन से जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके स्थल पर बुलाया गया है ।जिसके बाद ही घटना का खुलासा होगा ।
विस्पोट के धमाके से गुंजा जंगल क्षेत्र------
घटना के दौरान बलवाड़ा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुरतीपुरा निवासी महेश पिता छगन ने इस घटना को प्रत्येक्ष रूप से देखा ।जिन्होंने प्रतिनिधि को बताया कि में घटना स्थल की कुछ दूरी पर था ।तभी मृतक बालक मोहित खेत मे खेल रहा था और कुछ ही दुरी पर उसके पिता सुरेश काम कर रहे थे ।तभी अचानक धमाके की आवाज हुई आवाज इतनी तेज थी कि मेरे कान सुन्न हो गए ।तभी में खेत की तरफ भागा और सुरेश को आवाज लगाकर बुलाया ।तब तक मोहित के शरीर के अंग खेत मे बिखर गए थे ।और उसका अन्य साथी गुड्डा गम्भीर घायल हो गया था ।जिसके बाद विस्पोट कि खबर ग्राम बलवाड़ा में आग की तरह फैल गई ।कुछ देर बाद ही एक एक कर घटना स्थल ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई ।
ग्रेनाइट फूटने से जताई विस्पोट कि आशंका-----
इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने बताया की ग्राम बलवाड़ा के वन क्षेत्र स्थित सीआईएसएफ का फायरिंग रेंज है जहां से फूटे हुए ग्रेनाइट बीनकर लेकर आए और उसे तोड़ने का प्रयास कर रहे थे ।जिससे यह घटना होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।हालाकि फायरिंग रेंज की ओर जाना प्रतिबन्ध है अब बच्चे वहा कैसे पहुचे इसकी जांच चल रही है ।जल्द ही मामले की जांच कर खुलासा किया जाएगा ।