भगवानपुरा- नागरिकता संसोधन बिल के समर्थन में भाजपा द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। भगवानपुरा खंड जनसंपर्क प्रभारी भाजपा नेत्री रंगा डावर की अगुवाई में कार्यकर्ता गांव - गांव, फलिया - फलिया जाकर बिल के समर्थन में अलख जगा रहे हैं। ग्रामीणों एवं आमजन को डावर द्वारा समझाया जा रहा है कि बिल देश के हित के लिए है। आने वाली 16 जनवरी को खरगोन में विशाल रैली में आने की अपील भी की । *भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट*