बुधवार, 8 जनवरी 2020

सीएए के समर्थन में निकली माैन रैली में हजाराें लाेग हुए शाामिल


बुरहानपुर। नागरिकता भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में स्टेडियम ग्राउंड से जागरूकता मौन रैली निकाली। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल हुए। हजारों की संख्या में शामिल कानून के समर्थक हाथों में तिरंगा और तख्तियां लेकर चले। 



पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि रैली का उद्देश्य सीएए, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के प्रावधानों के संबंध में जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि यह कानून नागरिकता देने के संबंध में है न कि किसी व्यक्ति विशेष की नागरिकता समाप्त करने के संबंध में। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ सत्ता पक्ष की आलोचना करना है। इस कानून के तहत उन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को नागरिकता दिए जाने से है, जिन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रूप से प्रताड़ना सही हो।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...