सोमवार, 13 जनवरी 2020

सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का समय पर निराकरण करें अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 
शिवपुरी | 


 

 

 




    सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर अधिकारी नियमित ध्यान दें और अपने अधीनस्थ की मॉनिटरिंग करें। यदि कोई शिकायत बिना अटेंड किए उच्च स्तर पर जाती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी अधिकारियों को दिए हैं।
     सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सीएम हेल्पलाइन, डायवर्सन बसूली, नामांतरण, पुराने दावे आपत्ति, वन अधिकार पट्टे, बीपीएल सर्वे सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
    बैठक में फसल ऋण माफी योजना के तहत आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की गई और किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए हैं कि आवेदनों का निराकरण में तेजी लाये। यह प्रयास करें कि जनपद पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविरों से किसान लाभान्वित हो। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक को भी निर्देश दिए है कि दिव्यांगजनों को पेंशन के आवेदन के लिए न घूमना पड़े। दिव्यांगजनों को पात्रता के आधार पर उनके आवेदनों का निराकरण करें और उन्हें लाभ प्रदान करें। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना की भी समीक्षा करते हुए आवेदन लंबित न रखने के निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस तैयारियों की समीक्षा

    गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाएगा। मुख्य समारोह की तैयारियों के लिए विभागों को जिम्मेदारी दी गयी हैं। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी अधिकारियों को समय पर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रातः की प्रभात फेरी, समारोह में निकलने वाली झांकियों की तैयारी कर लें। भारत पर्व में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की टीम का चयन कर लें। प्रस्तुतियां सांस्कृतिक और राष्ट्रीय भावना की थीम पर आधारित हों।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...