*भगवानपुरा -जिले के वैकल्पिक चिकित्सक संघ के तीन डॉक्टरों का सम्मान किया गया। मध्यप्रदेश के वैकल्पिक चिकित्सा संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु सिंह व संगठन के सदस्यों की उपस्थिति में भोपाल के हिंदी भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कई चिकित्सकों को अपनी सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया।इसमें भगवानपुरा के डॉ. शैलेन्द्र पाटीदार, डॉ. नागेश गुप्ता व डॉ. मुकेश नागर को शील्ड व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। श्रेष्ठ चिकित्सा कार्य करने के लिए योद्धा अवॉर्ड से सम्मानित किया। बीएमओ डॉ . चेतन कलमे, राहुल निमाडे ने आभार माना।