बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) डॉक्टर फरीद काजी, डाक्टर इमरान खान, अमान मोहम्मद गोटे वाला ने बताया कि सीएए,, एनआरसी,, एनपीआर जैसे काले कानून के समापन के लिए, शाहीन बाग दिल्ली में आंदोलनरत मां, बेटी और बहनों की इज्ज़त और आबरू की रक्षा के लिए,आंदोलन के दौरान शहीद हुवे जवानों को श्रद्धांजलि पेश करने के लिए, देश में सुख शांति और भाईचारे में अभिवृद्धि के लिए 22 जनवरी 2020 बुधवार को मगरिब की नमाज के बाद मस्जिद निजामुद्दीन उर्फ चूड़ी वाली मस्जिद, इतवारा गेट के बाहर, बुरहानपुर में खत्म आयत करीमा का आयोजन किया गया है ।आयोजकों ने बुरहानपुर की जनता से इस आयत करीमा के खत्म में शिरकत करके पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है ।