सोमवार, 6 जनवरी 2020

शासकीय योजनाओं में प्राप्त लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करें-कलेक्टर श्री कौल कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में दिये निर्देश


बुरहानपुर - ( मेहलका अंसारी )आज सोमवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में समस्त विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहन सक्सेना, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, एसडीएम नेपानगर सुश्री विशा माधवानी, सहित अन्य समस्त विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।  
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में निर्देश दिये कि जिन विभागों को  शासन द्वारा शासकीय योजनाओं के तहत लक्ष्य प्राप्त हुए है। उन लक्ष्यों का शत-प्रतिशत पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण समय सीमा में करें जिससे कि आवेदकों की समस्याओं से निजात दिलाई जा सके। कलेक्टर ने बैठक में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के  अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं के आवेदन समय सीमा से बाह्य होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध शास्ति अधिरोपित करने की कार्यवाही की जाये।
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में दिव्यांगजनों हेतु विशिष्ट पहचान पत्र की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में श्रम विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पंजीकृत श्रमिकों के भौतिक सत्यापन कार्य की समीक्षा की। जिले में परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी, 2020 तक ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह‘‘ मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई।  
कलेक्टर ने बैठक में लंबित प्रकरणों, सीएम हेल्पलाईन, सीपीजीआर सहित अन्य प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबंधित अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करवाना सुनिश्चित करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...