बुधवार, 1 जनवरी 2020

शासन की पहल से वंशिका हुई कुपोषण मुक्त (खुशियों की दास्तां)

 
-
राजगढ़ | 


 

    बालिका वंशिका कुपोषण से ग्रस्त थी। सेम फ्री अभियान राजगढ़ में उसे श्रीमती गायत्री कारपेन्टर पटवारी के द्वारा गोद लिया गया। श्रीमती गायत्री कारपेन्टर ने उसे खाद्य सामग्री और फल दिये। श्रीमती गायत्री कारपेन्टर के द्वारा दी गई सामग्री को कार्यकर्ता की निगरानी में प्रतिदिन खिलाया गया। सुपरवाईजर श्रीमती सुकिना अश्वारे द्वारा वंशिका के अभिभावक को डाइट चार्ट बताया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संविता दांगी द्वारा वंशिका की स्वास्थ्य जांच कराई गई और उसे प्रतिदिन केन्द्र पर नाश्ता और भोजन खिलाया गया।
     प्रतिदिन बालिका की मालिश की तथा प्रति मंगलवार और शुक्रवार वंशिका को आयरन सिरप पिलाई गई। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती सुकिना अश्वारे के द्वारा वंशिका के माता-पिता से गृह भेट कर समझाया गया की वंशिका की देखभाल करें खान पान पर विशेष ध्यान दे।
    वंशिका को खाना खिलाने से पहले हाथ साबुन से धोये और साफ-सफाई से रखें आज वंशिका का एम.यू.सी. टेप का माप 13.5 है। पर्यवेक्षक श्रीमती सुकिना अश्वरे और आंगनवाडी कार्यकार्ता सविता दांगी के सतत् प्रयास और मेहनत से वर्तमान स्थिति में वंशिका सेम फ्री कुपोषण से बाहर है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...