बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) उर्दू शायर और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू ) से पीएचडी डॉक्टर शहज़ाद अंजुम बुरहानी और जीएनटी स्कूल बुरहानपुर के शिक्षक मनाल अंसारी की दादी श्रीमती मेहरून्निसा(90 वर्ष) पति सखावत हुसैन का लंबी बीमारी के बाद आज 1 जनवरी 2020 को दोपहर में निधन हो गया। मरहुमा का जनाज़ा आज 1 जनवरी 2020 को रात्रि 8:00 बजे उनके मकान नवाब साहब की मस्जिद के पास, चंद्रकला, बुरहानपुर से उठाया गया, नमाज़ ए जनाज़ा हाफ़िज़ अब्दुल्ला चिश्ती ने अदा फरमाई और दाई अंगा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। अन्तिम यात्रा में अनेक समाज जनों ने शिरकत की। मरहुमा के ईसाले सवाब के लिए 2 जनवरी 2020 गुरुवार को मस्जिद नवाब साहब चंद्रकला बुरहानपुर में कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया है । बुरहानपुर मोमिन कॉन्फ्रेंस सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन एवं समस्त सदस्यों ने इस निधन पर अपने समूह की ओर से खेद व्यक्त किया है । अल्लाह ताला मरहूमा को अपनी जवार ए रेहमत में जगह अता फरमाए ।