शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

स्टूडेंट पुलिस कैडेट (पीसी सी) योजना में बालिकाओं को ड्रेस कैप शू का वितरण।            


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय हरीरपुरा, बुरहानपुर की कक्षा आठवीं की अध्ययनरत छात्राओं को स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) योजना के तहत नोडल ऑफिसर एवं एडिशनल एसपी महेंद्र तारनेकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गिरवर सिंह जलौदिया के हाथों से निशुल्क ड्रेस कैप और शू का वितरण शाला परिसर में आयोजित एक समारोह में किया गया । कार्यक्रम प्रभारी और  शिक्षक मोहम्मद फहीम ने इस प्रतिनिधि को बताया कि बुरहानपुर शहर और देहात की 12 शालाओं का चयन इस योजना के तहत हुआ है । इन 12 विद्यालय में प्रति विद्यालय 20 बालक बालिकाओं का चयन किया गया है ।


कुल मिलाकर इस योजना में शहर व ग्रामीण के 240 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं,जिनको शासन की इस योजना में ड्रेस, कैप शू का निशुल्क वितरण हो रहा है ।  मोहम्मद फहीम ने बताया कि इस 2 वर्षीय प्रशिक्षण योजना में आठवीं में अध्ययनरत छात्रों का चयन होता है और नौवीं क्लास के पूर्ण होने तक यह योजना समाप्त होती है । ईस योजना में अनुशासन, स्वयं की सुरक्षा के अतिरिक्त थाने से जुड़ी जानकारी वर्कशॉप एवं शिविरों के माध्यम से दी जाती है । हरीरपूरा उर्दू स्कूल में आयोजित इस समारोह में संकुल प्राचार्य हज्जिन रज़िया खान, प्रधानाध्यापिका संजीदा बानो के अतिरिक्त शाला का शैक्षणिक एवं अन्य स्टाफ और छात्राएं मौजूद रहे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...