मंगलवार, 14 जनवरी 2020

स्वच्छता के लिए कलेक्टर ने नागरिकों से की अपील, स्वच्छता प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया


बुरहानपुर( मेहलका अंसारी) -नगरीय निकायों के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के संबंध में निरंतर तैयारियां की जा रही है। बुरहानपुर शहर को स्वच्छता में नगरीय निकायों द्वारा विभिन्न गतिविधिया संचालित की जा रही है। नागरिकों को स्वच्छता के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के तहत बुरहानपुर जिले में आये स्वच्छता रथ को आज संयुक्त जिला कार्यालय से कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता रथ का उद्देश्य अपने शहर एवं मोहल्ले को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। क्योकि स्वच्छता का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है।
स्वच्छता के लिए कलेक्टर ने की अपील
कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि अपने शहर, वार्ड, मोहल्ले और घर आंगन तथा अपने आसपास स्वच्छ रखे। उन्होंने बताया कि यह प्रचार रथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना, नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर सहित अन्य अधिकारीगण


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...