बुरहानपुर- सहा. मिडिया सेल प्रभारी श्री अनिलसिंह बघेल ने बताया कि, मध्यप्रदेश लोक अभियोजन में अभियोजन कार्य संचालन जिला अभियोजन कार्यालय मे पदस्थ की भी में अहम भूमिका है, जिसके कारण समय समय पर जिला अभियोजन कार्यालय बुरहानपुर को अभियोजन संचालनालय भोपाल द्वारा प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया जाता रहा है। लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के महानिदेशक संचालक पुरूषोत्तम शर्मा की ओर से समय-समय पर कार्यो का सतत् निगरानी एवं मॉनीटरिंग के जरिए उत्क़ष्ट कार्य करने वाले अभियोजन कर्मचारियों केा पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। निर्णय के मुताबिक श्री कैलाशनाथ गौतम प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी बुरहानपुर की अनुशंसा पर अभियोजन कार्यालय बुरहानपुर में पदस्थ कर्मचारियों में श्री जितेन्द्र जायसवाल सहा. ग्रेड-3, श्री कपिल कोचले सहा. ग्रेड- 3, श्री हिमांशु जैन ए.पी. सी.डी., श्री सीताराम रावत सहा.ग्रेड-3, सुश्री शैनु मोरे सहा. ग्रेड-3, श्री अंकित चौहान सहा. ग्रेड-3 को पुरस्कृत किया गया है। बुरहानपुर के जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम सहित अन्य.सभी अभियोजन अधिकारीगण ने पुरस्कृत कर्मचारीगण को शुभकामनाएं दी।