बुधवार, 29 जनवरी 2020

वार्ड मेम्बर व सरपंच पद के लिए लॉटरी सिस्टम से पद आरक्षित किये गए।


भगवानपुरा- सोमवार को जनपद सभागार में ग्राम पंचायत व वार्ड को आरक्षित किया गया जिसमे 72 ग्राम पंचायत में 36 - 36 सरपंच पद महिला पुरुष के लिए आरक्षित किये गए । नवीन 13 ग्राम पंचायतों में 7 महिला 6 पुरुष के लिए आरक्षित हुई है । सबसे पहले ग्राम पंचायतों के वार्डो का आरक्षण किया गया कुल वार्ड 1208 जिसमें से 31 अजा 1093 अजजा 15  पिछड़ा वर्ग और 69 अनारक्षित की गई वहीँ  महिलाओं के लिए 622 वार्ड आरक्षित किये 15 अजा 564 अजजा 8 पिछड़ा वर्ग व 35 अनारक्षित के लिए सुरक्षित रखा । वार्डो व सरपंच पद का आरक्षण लॉटरी सिस्टम से किया गया । इस दौरान सीईओ एमएल वर्मा ,तहसीलदार देवकुंवर सोलंकी, नायब पंचायत निरीक्षक कमल यादव ,राजेन्द्र डोंगरे , ध्यानसिंह वास्कले, रूमला चौहान रेसला ब्राह्मणे, महेश मालवीया (बहादरपुरा) कुलदीपसिंह चौहान गाठिया खरते, रायला बिल्लोरे, सरदार जाधव, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व जनपद पंचायत  के कर्मचारी मौजूद थे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...