शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मोमिन  जमात बुरहानपुर के सरपंच एडवोकेट उबैद मोहम्मद शेख की माता जी का निधन*।      

    बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) सामाजिक कार्यकर्ता ईकबाल मुबीन कादरी एवं सीनियर एडवोकेट उबैद मोहम्मद शेख की  माताजी श्रीमती जेबुन्निसा ( 84) पति सरदार मोती उल्लाह कादरी का गत दिवस निधन हो गया । मरहूमा एक नेक,मिलनसार और अच्छे आचार विचार वाली महिला थी । उनका जनाजा रात्रि 12:30 बजे उठाया गया और दाई अंगा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया । जनाजे की नमाज शनवारा गेट मस्जिद के इमाम मौलाना कलीम अशरफ अशरफी ने पढ़ाई । मरहूमा की रूह को ईसाल-ए- सवाब के लिए आज शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 को शाम 4:30 बजे मस्जिद शाह मीरा जी उर्फ़ पीलू की मस्जिद, हरिपुरा, बुरहानपुर में कुरान खानी का आयोजन भी किया गया । मोमिन कॉन्फ्रेंस सोशल मीडिया ग्रुप बुरहानपुर और मोमिन जमात बुरहानपुर के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों, सरदारों, सरपंचों, समाज बंधुओं, बार काउंसिल बुरहानपुर के समस्त अधिवक्ता गणों ने और अन्य समाजजनों ने दिवंगत के परिवार के प्रति दुख प्रकट किया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...