बुरहानपुर अंसारी जमात-ए-इस्लामी हिंद, शाखा बुरहानपुर के मीडिया प्रभारी खलील अख्तर अंसारी ने बताया कि जमात-ए-इस्लामी हिंद बुरहानपुर के तत्वाधान में *वर्तमान हालात और हमारी जिम्मेदारियां* पर विचार-विमर्श हेतु एक मीटिंग का आयोजन इकरा उर्दू स्कूल लोहार मंडी, बुरहानपुर में आज 19 जनवरी 2020,रविवार को दोपहर 2:30 से 4:30 के मध्य रखा गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जमात ए इस्लामी हिंद मध्य प्रदेश के प्रमुख अमीर डॉक्टर हामिद बेग और स्थानीय विद्वान वक्ता के रूप में इक़बाल अहमद एम ए अपने विचार प्रस्तुत कर मार्गदर्शन देंगे । जमात ए इस्लामी हिंद बुरहानपुर के जिम्मेदारों ने सभी लोगों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है ।