सोमवार, 13 जनवरी 2020

वीडियो कॉन्फ्रेंस में कमिश्नर के सभी जिलों को निर्देश सभी तरह के माफिया पर कार्रवाई जारी रखें, 110 करोड़ की 150 एकड़ से अधिक भूमि मुक्त

 
भोपाल | 


 

 

 


   

    मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुरूप सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कमिश्नर भोपाल संभाग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि भूमाफिया सहित ड्रग, हवाला,शिक्षा, परिवहन, सहकारिता, चिकित्सा और खनन यानि सभी तरह के माफियाओं के विरूद्ध तब तक जारी रहेगी जब तक संभाग माफिया मुक्त नहीं हो   जाता।
    कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संभाग के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि माफिया के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रखें और यह सुनिश्चित करें कि आमजनों को कतई परेशान ना किया जाये। इस कार्यवाही से विश्वास बनें ना कि भय पैदा हो। इस दौरान एडीजी श्री अजय शर्मा, कलेक्टर भोपाल श्री तरूण पिथोड़े, रायसेन के कलेक्टर श्री उमाकांत भार्गव, डीआईजी श्री इरशाद वली और श्री आशीष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। श्रीमती श्रीवास्तव ने कलेक्टर्स से कहा कि सूदखोर माफिया भी संगठित रूप से लोगों को प्रताड़ित करता है। अत: ऐसे संगठित सूदखोर माफिया पर भी कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारी और संगठित माफिया में अंतर रखें तथा की गई कार्यवाही में यह ध्यान रखें कि कोई भी बेकसूर व्यक्ति पर कार्यवाही न हो। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पूरी सूची और उनके अपराध की फेहरिस्त तैयार करें जिससे माफिया बच नहीं पाएं।
    कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक लगभग 110 करोड़ रूपये से अधिक की 150 एकड़ से अधिक भूमि माफियाओं से मुक्त कराई गई है। उन्होंने बताया कि शासकीय भूमि पर खड़े किए गए इनके कईं ठिकाने ध्वस्त किए गए हैं।  संभाग में जहां अवैध खनन में लगी मशीनों और वाहनों को जप्त किया गया है वहां हवाला कारोबार में लिप्त एक युवक से 37 लाख से अधिक की राशि जप्त हुई है। मेडिकल स्टोर्स पर भी कार्यवाही की जाकर प्रतिबंधित दवाओं के विक्रय पर रोक लगाई जा रही है।
   अभियान में राजगढ जिले में चार तहसील, राजगढ़, जीरापुर, सारंगपुर, ब्यावरा में माफिया मुक्त अभियान के तहत 23 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर लगभग 3.50 करोड बाजार मूल्य की भूमि अतिक्रमण मुक्त काराई गई है। जिले में प्रषासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के तहत वन्य जीव एवं वन्य टिम्बर के अवैध कारोबार पर बडी कार्यवाही की गई है। साथ ही ड्रग एवं अवैध शराब के निर्माण पर कठोर नियंत्रण करते हुये लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला राजगढ़ में बड़े पैमाने पर दूध में मिलावट कर विक्रय करने के पर एक के विरूद्ध रासुका अधिनियम 1980 के तहत कार्यवाही की गई है।
   इस अभियान में जिला सीहोर के 3 तहसील सीहोर, इछावर, आष्टा में 9 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 118689 वर्गफिट भूमि जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 22015000/- रूपयें है, अतिक्रमणकर्ताओ से मुक्त कराई गई है। तहसील सीहोर में  बडी कार्यवाही करते हुये तीन मंजिला अवैध इमारत को ध्वस्त कराया गया। अवैध उत्खनन मे भी इसी तरह की बडी कार्यवाही करते हुये 4 आदतन अपराधियो के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गई। तथा 2 के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही प्रचलित है।
   रायसेन जिले के पांच तहसीलो गोहरगंज, रायसेन, बरेली, बेगमगंज और सिलवानी में 4 व्यक्तियो के साथ-साथ अवैध संस्थाओं के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में 18.847 हेक्टेयर भूमि, अनुमानित बाजार मूल्य 5.78 करोड रूपये, अतिक्रमण से मुक्त कराई गयी है। तहसील बरेली में रेत के अवैध उत्खनन में चार पोखलेन मशीन, 1 जे.सी.बी. तथा 1 डम्पर जब्त किया गया।  जिसकी अनुमानित कीमत 3.00 करोड रूपये है। जिले में एक बडी कार्यवाही करते हुये ग्राम नदौरा तहसील गौहरगंज में चरणोकर निस्तार की शासकीय भूमि रकबा लगभग 8.426 हेक्टेयर को अतिक्रमणकारियो से मुक्त कराया गया है। तहसील बरेली में कॉलोनी डेवल्पर्स द्वारा आमजन का पैसा लेने के बावजूद भूमि न देने की शिकायत पर धारा 420 की कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है।
   जिला विदिशा में इस अभियान के तहत तहसील त्योंदा, विदिशा, गुलाबगंज, लटेरी और ग्यारसपुर में 16 व्यक्तियो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाईया की गई है। इस कार्यवाही में, रकबा लगभग 34.33 हेक्टेयर भूमि, अतिक्रमणकर्ताओ से मुक्त कराई गई जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 51.87 करोड़ रूपये है। जिला विदिशा में सात अवैध रेत खदानो पर बडी कार्यवाही करते 1.50 करोड रूपये का जुर्माना लगाते हुये 7 पोखलेन मशीन एवं एक पनडुब्बी भी जप्त कर अवैध उत्खनन पर प्रभावी नियंत्रण में किया गया है। एक फर्जी चिकित्सालय पर कार्यवाही करते हुये एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया है। वक्फबोर्ड की 35 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त कर संबंधित के विरूद्ध एफ.आई.आर कराया गया है। लगभग 57 अवैध कॉलोनी को चिन्हित कर उनके अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
   जिला भोपाल में 19 स्थानों की शासकीय भूमि रकबा लगभग 53.46 एकड़, अनुमानित बाजार मूल्य 46.04 करोड रूपये को अतिक्रमणकर्ताओ से मुक्त कराया जाकर अलग-अलग तहसीलो मे 56 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। तहसील हुजूर में 14 अवैध कॉलोनाईजर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उनके द्वारा निर्मित सरंचना को मौके पर ध्वस्त कराया गया है। उनमे से 9 के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। शहर भोपाल में जुआ और सट्टा खिलवाने के  अवैध कार्य के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है। जिले में ड्रग कारोबारी, शराब एवं नशीली दवाओ का अवैध कारोबारी, अवैध चिकित्सालयो एवं बिना अनुमति वाले चिकित्सालयो के विरूद्ध कार्यवाही की जार रही है। टी.टी.नगर तहसील में अनेक अवैध शराब, नशीली दवा विक्रताओ के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। भोपाल शहर में अवैध रेस्टोरेंट जहां ड्रग एवं शराब के सेवन को बढावा दिया जा रहा था के विरूद्ध विभिन्न धाराओ के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये एफ.आई.आर कराई गयी है।

   इसी तरह संभाग में सभी तरह के माफिया के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...