बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर , जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर , यातायात विभाग बुरहानपुर एवं आर टी ओ विभाग बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में यातायात थाना जय स्थान पर संपन्न जिला स्वास्थ्य नेत्र विभाग के सहयोग से 120 चालको परिचालको के नेत्र परिक्षण के साथ शिविर का समापन हुआ । समाजसेवी महेंद्र जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर टी ओ श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम एवं विशेष अतिथि यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार , विशेष अतिथि जनजाग्रति संस्था के अध्यक्ष महेश खंडेलवाल ,विशेष अतिथि स्वास्थ्य विभाग के सहायक नेत्र एम एल बरार ने शिरकत की ।
नेत्र परिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए यातायत सूबेदार हेमंत पाटीदार ने कहा की इस खुबसूरत दुनिया को देखने के लिए नेत्रों की आवश्यकता आवश्यक है l इसी लिए समय समय पर नेत्रों का परिक्षण करवाना हम सबका नैतिक दायित्व है l जिससे गाड़ी चलाते समय हम भी सुरक्षित रहे और दुसरो को भी सुरक्षित रख सके l
कार्यक्रम अध्यक्ष महेंद्र जैन ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय ड्राइविंग लायसेंस , गाड़ी के कागज़ात , गाड़ी का बीमा अवश्य रूप से करवा कर हमारे पास होना चाहिए l जिससे यह प्रतीत होता है की हम भारतीय नागरिक होने के नाते यातायात नियमो का पालन कर रहे है l
आर टी ओ सुरेन्द्र सिंह गौतम ने कहा की सभी प्रकार के चालको को यातायात नियमो के तहत कार्यकर अपने स्वयं के साथ साथ दुसरो की भी जानमाल की रक्षा करने का परम दायित्व बनता है l जनजाग्रति संस्था के अध्यक्ष महेश खंडेलवाल ने कहा की प्रतिवर्ष यातायात सप्ताह इसलिए मनाया जाता है जिससे की सभी प्रकार के वाहन चालको में यातायात नियमो के प्रति जागरूकता रहे जिससे दुर्घटनाओ का अंदेशा नही रहता है l सहायक नेत्र चिकित्सक एम एल बरार ने बताया की 120 चालक परिचालको के परिक्षण के अंतर्गत 2 चालक कच्चे मोतियाबंद के , 1 चालक पक्के मोतियाबिन्द का एवं 12 चालक दूरदृष्टि दोष के पाए गये है l बाकी सभी चालक परिचालक सामान्य स्थिति के पाए गये l
उक्त अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर एवं जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के सम्मानीय सदस्य मेहुल जैन , सरोज ठाकुर , डॉ. अशोक गुप्ता ,आशा दलाल , महावीर प्रसाद बांदिल , रजनी गट्टानी , आशा तिवारी ,गनपतदास चौधरी , एम एन पटले आदि के साथ साथ गणमान्य नागरिक व् बड़ी संख्या में यातायात विभाग के जवान उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन महेश खंडेलवाल ने किया एवं आभार जनजाग्रति संस्था के सचिव अताउल्ला खान ने माना l