शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

120 लोगों का शपथ ग्रहण, करेंगे सेवा कार्य


भोपाल। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली यह संस्था विश्व के लगभग 124 देशों में में कार्यरत है जिसमे लाखो लोग जुड़े हुए हैं जिसका शुभारम्भ अप्रैल २०१९ में किया गया था जे सी आई जो विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है स्वयं के विकास में ,प्रभंधन के विकास में , व्यापार के विकास में , देश के विकास में और समुदाय के विकास में काम करता है। भोपाल का चैप्टर एक ऐसा चैप्टर है जिसमे पिछले आठ महीनो में जो काम किया वो पुरे इंडिया में एक मिसाल है इसके लिए पहली बार किसी चैप्टर को आठ महीने में अवार्ड दिया गया तथा यह पहला चैप्टर है जब इसमें कल शपथ ली गयी तो १२० लोगो ने एक साथ शपथ ली यह अभी तक के इतिहास में सबसे बड़ी 
उपलब्धि है।



यह एक ऐसी संस्था है ३६० डिग्री में विकास करती है। पिछले साल इसके प्रेसिडेंट श्री योगेश जी भूतड़ा रहे और जे सी रेड की प्रेजिडेंट श्रीमती पूनम मंत्री रही।इस साल इसकी शुरुआत शानदार तरीके से स्टेट मियुजियम में ३१स्ट जनवरी  2020 को की गयी । इसमें मुख्या अतिथि के रूप में श्री रमेश साबू  जी पास्ट जे सी आई नेशनल प्रेसिडेंट रह चुके है वो उज्जैन से पधारे थे ।इस साल के हमारे अध्यक्ष शिशिर अग्रवाल , आशीष भंडारी (कोषाध्यक्ष), सैयद अली (सचिव), पूनम मंत्री (जेसीआरटी अध्यक्ष), योगेश भूतड़ा (पूर्व अध्यक्ष), संस्था के ज़ोन उपाध्यक्ष अजय शर्मा जी आशीष झरीवाला (को-डायरेक्टर जी & डी) , नवीन साहू (को-डायरेक्टर बी ओ) , कविता गरवाल (डायरेक्टर जे सी आर टी) , शुभ गोयल (डायरेक्टर एम् ओ) , राखी विश्वकर्मा (डायरेक्टर जे सी आर टी) , सन्दर्भ गुप्ता (डायरेक्टर सी ओ) , अनुराग माहेश्वरी (डायरेक्टर बी ओ) , मनीष विश्वकर्मा (डायरेक्टर ट्रेनिंग जे सी आर टी वि पि ) , नेहा भंडारी ( वि पि ट्रेनिंग) , सीमा लाहोटी (वि पि एम् ओ ) , अनुभा श्रीवास्तव
(वि पि बी ओ) , हर्षना वोहरा (वि पि जी & डी) , निशि अग्रवाल (वि पि सी ओ) , खुशबू जैन (पि आर हेड ) , अभिषेक कुमार झावर ( वि पि जी & डी) , डॉ कपिल लाहोटी (वि पि एम् ओ) , संजीव जैन (वि पि सी ओ) , शैलेश कटारिया (वि पि बी ओ) , ओमनाथ शर्मा (वि पि ट्रेनिंग) , प्रदीप मालवीय (जॉइंट ट्रैज़रर) , शैलेश कटारिया (प्रोजेक्ट डायरेक्टर) , रंजीता वर्मा (जे सी आर टी सेक्रेटरी) , स्वीटी भूतड़ा (जे सी आर टी ट्रैज़रर) लक्ष्मण शर्मा (जोन वाईस प्रेसिडेंट) ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...