शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

आबकारी विभाग द्वारा 4 लाख 50 हजार रुपये की अवैध शराब जप्त कर नष्ट की,4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 


बडवाह- खरगोन जिले में अवैध मदिरा के निर्माण,संग्रहण ,परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत  श्री पराक्रम सिंह चंद्रावत, सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशन में आज दिनांक 15/02/2020 को बड़वाह,सनावद एवं महेश्वर वृत के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रुप से  वृत-बड़वाह के ग्राम- रावत पलासिया, टिटबा पलासिया, लोधरा फाल्या,कड़की बारुल, जगतपुरा एवं सुलगाव में अबैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें म.प्र. आबकारी अधिनियम 1815 की धारा 34 (2) 'क' एवं 'च' के तहत कुल 08 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,उक्त प्रकरण वृत के आबकारी उपनिरीक्षक श्री मुकेश गौरी द्वारा दर्ज किये गए।
         उक्त की गई कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 60 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा  जप्त की एवं लगभग 8000  किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। जप्तशुदा मदिरा एवं मौके पर नष्ट महुआ लहान एवं मदिरा निर्माण में उपयोग की जाने बाली जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 4,50,000/- रुपये है ।
           उक्त समस्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पवन टिकेकर, आबकारी उपनिरीक्षक श्री मोहनलाल भायल,श्री अजयपाल सिंह भदौरिया एवं वृत बड़वाह, सनावद एवं महेश्वर के आबकारी मुख्य आरक्षक श्री भारत सिंह डाबर,श्री धनसिंह कुबरे,श्री दिलीप मालवीय और आबकारी आरक्षक श्री राजेंद्र जायसबाल,श्री युनुस खान,श्री प्रजोत चौधरी,श्रीमती प्रमिला चौहान का सराहनीय योगदान रहा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...