रविवार, 16 फ़रवरी 2020

आदिवासी विकास आयुक्त भोपाल के आदेशों की अवहेलना,बुरहानपुर कार्यालय में हुए 10 करोड़ रुपये के गबन के आरोपियों पर अभी नही हुई एफआईआर 


बुरहानपुर- आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद दीक्षित ने आदिवासी कार्यालय बुरहानपुर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से 10 करोड़ के ऊपर की राशि के आर्थिक गबन करने के आरोप में सभी दस्तावेज जिला कलेक्टर एवं सम्बन्धित थाने को सौपे थे किंतु कई माह प्रश्चात भी इस गबन में लिप्त अधिकारियों कर्मचारियों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जाना संदेह को जन्म देता है। इस संबंध में दीपाली रस्तोगी आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल द्वारा भी इस सम्बन्ध में 28/11/2019 को जिला कलेक्टर को सम्बधित आरोपियों पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये थे। परन्तु आज तक इन के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई । पत्रकार वार्ता में आनंद दिक्षित ने इस संबंध में  प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट से निवेदन किया है कि जिस प्रकार ₹16000 रूपये की रिश्वत  लेनी वाले डॉक्टर के विरुद्ध निलंबन का आदेश जारी हुआ है उसी प्रकार 10 करोड़ के मामले के गबन के आरोपियों के विरुद्ध भी शीघ्र कार्रवाई की जाए।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...