भगवानपुरा - आज से 5 दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा प्रारंभ हो रही है। यात्रा नन्हेश्वर धाम से प्रारंभ होकर महाकालेश्वर मोहना जाएगी जहां पर गांव वालों की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई है। यात्रा का अगला पड़ाव पेनपुर में होगा। उसके बाद ग्राम घट्टी में रात्रि विश्राम रहेगा। अगले दिन प्रातः ग्राम घट्टी से भगवती माता झगड़ी में यात्रा का विश्राम और 9 फरवरी को यात्रा का समापन सबलगढ़ में होगा। यह यात्रा नर्मदे हर नयन बाबा मेहरजा के सानिध्य में निकलेगी।