बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) प्रसिद्ध आसेर वाला फैमिली में यह समाचार अत्यंत खेद के साथ पढ़ा और सुना जाएगा की स्वर्गीय अकरम खान आसेरी के सुपुत्र अयाज़ खान उर्फ मुन्ना भाई (56) का ब्रेन हेमरेज से मुंबई के जेजे अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया । उनकी लाश मुंबई से बुरहानपुर लाकर गुरुवार को उनका अंतिम क्रिया कर्म संपन्न हुई । नमाजे जनाजा पानदरी मस्जिद के इमाम हाफिज रईस साहब ने अदा फरमाई और कदम रसूल, कब्रस्तान गणपति नाका बुरहानपुर में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया
इसी हफ्ते में उन्हें पैरालिसिस अटैक होने के कारण स्थानीय अस्पताल में और चिकित्सकों के सलाह अनुसार उन्हें जलगांव के अस्पताल में भर्ती कराने के पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मुंबई रेफर कर दिया था लेकिन ईश्वर के आगे सब विवश रहते हैं । जनाजे में गणमान्य सियासी, समाजी, धार्मिक शख्सियत के अतिरिक्त पत्रकार बंधु, वकील बंधु एवं डॉक्टर ने शिरकत की ।