*भगवानपुरा।* - खरगोन जिले के थाना क्षेत्र में हो रही बैग चुराने व थैली काटकर चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई टीम ने अपनी कार्रवाई करते हुए ।मुखबिरों से सूचना प्राप्त की मुखबिरों ने बताया की दो मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार है। जो ग्राम पीपलझोपा के आस पास घूम रहे है। पुलिस ने घेराबंदी कर सिरवेल खरगोन मार्ग से उन चोरों को पकड़ा पुलिस के द्वारा उसने कड़ी पूछताछ की। कई राज्यों में वारदात करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ₹110000 नगदी एवं दो मोटरसाइकिल जप्त की गई गिरफ्तार आरोपीगण के विरुद्ध इंदौर, खरगोन, उज्जैन, दिल्ली, लुधियाना, राजस्थान, मुंबई, में इनके द्वारा वारदात कर न्यायालय में विचाराधीन है ।यह सभी आरोपीगण राजगढ़ जिले के होकर कुख्यात है। इनका मूल पेशा चोरी करना है ।
यह चोर गिरोह अलग-अलग प्रांतों के शहरो में जाकर घटना को अंजाम देते हैं यह मुख्य रूप से बैंक, भीड़ भाड़ वाला बाजार, शादी समारोह आदि में पैसे वाला बैग उठाकर भागना । या बैग को काटकर उसमे से पैसे निकालना इनकी शोहरत है ग्राम कुडीया के सांसी समाज के लोगो द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में घूम-घूम कर वारदात करने की शोहरत हासिल है। उपरोक्त कार्रवाई में टीम के भगवानपुरा वरुण तिवारी, दिलीप ठाकरे, शक्तिसिंह, मुकेश पटेल, जीवन सिंह , दशरथ सिंह, सराहनीय योगदान एवं सायबर सेल के आशीष अजनारे, अभिलाष का विशेष योगदान रहा ।
पुलिस अधीक्षक खरगोन के द्वारा उक्त कार्रवाई में लगी पुलिस टीम को नकदी इनाम देने की घोषणा की गई।