शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

अर्वाचीन इंडिया स्कूल में नन्हें बच्चों का दीक्षांत समारोह आयोजित, डिग्री देकर किया सम्मानित


बुरहानपुर। शहर के सुपरिचित विद्यालय अर्वाचीन इंडिया में बहुत गौरवपूर्ण समारोह में कक्षा यूकेजी के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह तथा विद्यालय का चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के शुरूआत में बच्चों ने दीक्षांत समारोह से संबंधित गीत गाया। इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर यूकेजी के बच्चों को डिग्री देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों की प्रतिभा देखकर भाव विभोर हो गए। समारोह की विशेषता यह रही कि, संचालन नन्हे बच्चों ने ही किया।



इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने अपने नयनाभिराम नृत्य से पालकों एवं मुख्य अतिथियों का मन मोह लिया। नन्हे बच्चों को मंच का संचालन करते एवं धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलता देख पेरेंट्स काफी खुश हुए और तालियों की गडगड़ाहट से इन बच्चों का हौसला बढ़ाया।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि, समारोह की अतिथि श्रीमती भावना जैन, श्रीमती रेखा तिवारी, क्रिसलिस के रीजनल मैनेजर गौरव कपूर, विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा, सचिव अमित मिश्रा, डायरेक्टर वर्धन चिटनिस, प्राचार्य उज्ज्वल दत्ता, प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात नन्हें अर्वाचीयन्स ने सरस्वती वंदना गाकर पूरे परिसर में मधुर स्वर लहरिया छेड़ी। अर्वाचीन बैंड की धुन के साथ कदमताल कर न्यूकेजी के विद्यार्थियों ने परिसर में जब प्रवेश किया तो खुदबखुद तालियों की वर्षा होने लगी। तालियों के हकदार नन्हें अर्वाचीन बैंड के बच्चें सच में थे क्योंकि कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थी इस ग्रुप में थे। कोली नृत्य, इंडिया वाले, भाषण तथा कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन ये नन्हें अर्वाचीयन्स ही कर रहे थे।
अतिथिद्वय ने भी अर्वाचीन परिवार एवं विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किए। उन्होंने बच्चों को मेहनत व लग्न से पढ़ाई करने के लिए कहा। समारोह की अतिथि श्रीमती भावना जैन, श्रीमती रेखा तिवारी, क्रिसलिस के रीजनल मैनेजर गौरव कपूर ने कहा कि, जब किसी को दिक्षा या शिक्षा दी जाती है तो यह उनके जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण पल होता है। आज के समारोह में नन्हे बच्चों को सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं इसके गवाह उनके स्वयं के पेरेंट्स बने हैं। समारोह के अवसर पर नन्हें बच्चे जिस तरह परफारमेंस कर रहे हैं उसे देख पेरेंट्स भीतर ही भीतर खुशी महसूस कर रहे होंगे। वह आज देख रहे हैं कि, उनके बच्चे किस पोजीशन में हैं। आज यह नन्हे बच्चे स्टेज संभाल रहे हैं उनका अंग्रेजी में प्रानउंसेशन देखिए।
समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा ने कहा कि मात्र 4 वर्ष में विद्यालय ने प्रगति का कीर्तिमान स्थापित किया है। पालकों का साथ व विश्वास और पूरे अर्वाचीन परिवार के कर्मठ कर्मवीरों की मेहनत का ही यह नतीजा है कि हम आज अपने नवनिर्मित भवन में अपना चतुर्थ स्थापना दिवस मना रहे हैं।



प्राचार्य उज्ज्वल दत्ता ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि विद्यालय का विकास शिक्षकों के साथ-साथ पालकों के सहयोग से ही संभव है। हम सौभाग्यशाली है कि हमारे पालक हमें निरंतर अपना सहयोग प्रदान करते है। उन्होंने कहा कि, आज यह छोटे बच्चे स्टेज पर एंकरिंग कर रहे हैं उनका कॉन्फिडेंस देखिए। यही सही फाउंडेशन है। बिना फाउंडेशन के हर चीज कमजोर हो जाती है। हमारा प्रयास है कि, हम अपने बच्चों का फाउंडेशन मजबूत करें। आज जो बच्चे इंग्लिश में एक दूसरे से बातें कर रहे हैं इसे देख पेरेंट्स काफी खुश होंगे। हमारा प्रयास है कि, हम हर वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नई नई पद्धति लाएं, जिससे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का आत्मविश्वास बढ़े।



अभिरुचि केंद्र प्रमुख अंजली पिम्पलीकर, कोर्डिनेटर दीप्ति पेच्ची, विष्णु नायर, जिया सहर, अपर्णा नागर, शुभम निम्बाडकर, अर्जुन ठाकुर, करुणा सालुंके, गुंजन मोटवानी, हर्षिदा येवूलकर, निकिता काले, सुरभि शाह, महिमा खारका एवं परिवार के सदस्यों का सहयोग रहा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...