शाहपुर- अखिल भारतीय श्री स्वामी समर्थ आध्यात्मिक विकास केन्द्र डिंडोरी प्रणित चापोरा में बालसंस्कार केन्द्र के बच्चो ने स्वच्छता की धार्मिक स्थलो के पास की साफ सफाई कर नई मिसाल पेश कि साथ ही बच्चों ने ग्राम में रैली निकालकर नारों के साथ स्वच्छता का संदेशघर घर पहुचाया है।
बच्चों ने चार्ट तथा चित्रों द्वारा लोगों को अपने घर आँगन में कचरा नही डाले कचरा एक जगह पर जमा करने का ग्रामीणों से आग्रह किया तथा साफ सफाई का महत्व समझाया।लोगों से कचरा इधर उधर न डालने की गुजारीश कि जिससे स्वास्थ पर कई प्रकार की छोटी बड़ी बीमारिया हो सकती है बच्चों ने गॉव के सरपंच डॉ.दिपक चापोरकर के घर पहुचकर एवम मिलकर ग्राम स्वच्छ एवं सुंदर रहने हेतु कचरा गाडी शुरू करने के लिए प्रार्थना की ।